केआरके की बढ़ी मुश्किलें, छेड़खानी मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई : एक्टर (Actor) कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) उर्फ केआरके (KRK) की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। अभिनेता पहले से ही सेलेब्स के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार चल रहे थे कि अब उनपर एक पुराने केस ने भी धावा बोल दिया है। केआरके को 4 सितंबर यानि रविवार को वर्सोवा पुलिस ने तीन साल पहले छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जून 2021 में अभिनेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था। केआरके पर शिकायतकर्ता का यह आरोप है कि उन्होंने तीन साल पहले जनवरी 2019 में उनका हाथ पकड़कर उनसे सेक्शुअल फेवर की मांग की थी।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मंगलवार को कमाल राशिद खान दुबई से मुंबई वापस लौटे थे कि उन्हें एयरपोर्ट पर ही मुंबई की मलाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बोरीवली में मजिस्ट्रेट की एक अदालत में पेश किया था। जहां कोर्ट ने पुलिस द्वारा किए गए पुलिस हिरासत की मांग को खारिज करते हुए अभिनेता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
बता दें कि केआरके ने साल 2020 में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान पर विवादित टिप्पणी वाले ट्विट किए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में केआरके पर आईपीसी की धारा 153 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इतना ही नहीं अभिनेता के खिलाफ इस मामले में लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।