उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ होकर चलने वाली बाघ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त

लखनऊ : रेलवे हावडा मंडल के शक्तिगढ़-पालसिट-रसूलपुर स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य करने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 10 से 16 सितम्बर तक,15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 13 सितम्बर को और 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 13 से 16 सितम्बर तक निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गईं हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि हावडा मंडल के शक्तिगढ़-पालसिट-रसूलपुर स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर हावड़ा स्टेशन से 10 से 16 सितम्बर तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है। वापसी में लखनऊ होकर काठगोदाम स्टेशन से चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 12 से 18 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। बलिया स्टेशन से चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 14 से 17 सितम्बर तक, सियालदह से चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 13 से 16 सितम्बर तक निरस्त रहेंगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह से 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 14 सितम्बर को,15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 15 सितम्बर को, 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 15 सितम्बर को,15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 सितम्बर को,15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 13 सितम्बर को,15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 सितम्बर को निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Related Articles

Back to top button