जगदलपुर : बस्तर विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे जारी करने के बाद अब पूरक परीक्षाएं करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सोमवार को पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा आवेदन करने की तारीखें तय कर दी गई हैं। पूरक परिक्षा के आवेदन करने के लिए छात्र आॅनलाइन आवेदन 7 से 13 सितंबर तक कर सकते हैं। इसी दौरान कॉलेजों को छात्रों द्वारा भरे गए फॉर्म को जांच करना होगा और यह काम 14 सितंबर तक खत्म करना होगा।
इसके बाद 15 से 17 सितंबर तक कॉलेज के छात्रों द्वारा भरे गए फार्म और इसे जांच के उपरांत बनाई गई सूची को बस्तर विश्वविद्यालय तक पहुंचाएंगे। पूरक परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क बीए और बीकॉम के छात्रों को 720 रुपए, बीएससी के छात्रों को 1000 और बीसीए के छात्रों को परीक्षा शुल्क के तौर 1000 रुपए चुकाना पड़ेगा।