छत्तीसगढ़राज्य

रायपुर पुलिस अकादमी में 12 ट्रेनी डीएसपी स्वाइन फ्लू से संक्रमित

रायपुर : छत्‍तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ते ही जा रहा है। रायपुर के पुलिस अकादमी में स्वाइन फ्लू का विस्‍फोट हो गया। जानकारी के अनुसार रायपुर के चंदखुरी स्थित राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे 12 डीएसपी स्वाइन फ्लू से संक्रमित हो गए। ट्रेनिंग ले रहे डीएसपी के संक्रमित होने के बाद अकादमी में हड़कंप मच गया। इसके बाद प्रशिक्षण संस्थान को कुछ दिनों के लिए सील कर दिया गया।

बतादें कि पुलिस अकादमी में 2022 बैच के कुल 24 ट्रेनी डीएसपी की ट्रेनिंग चल रही है। जानकारी के अनुसार 4 अन्य जवानों में सर्दी खांसी के लक्षण पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। वहीं मंगलवार को राजधानी में 11 समेत प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 11 नए मरीज मिले हैं। अब तक प्रदेश में 232 मरीजों की पहचान की जा चुकी है, इनमें से 118 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button