राज्य

दीनानाथ जी की गली में दो दुकानों से जब्त किये भारी मात्रा में नकली ड्राई फ्रूट्स

जयपुर । सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने सीएमएचओ की टीम को साथ लेकर नाहरगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से चांदपोल बाजार स्थित दीनानाथ जी की गली के ड्राई फ्रूट्स मार्केट में संचालित दो दुकानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में अनुपयोगी व अन्य पदार्थों से मिश्रित नकली ड्राई फ्रूट्स जब्त किए हैं। दोनों दुकानों से अनुपयोगी व मिश्रित 88 किलो बादाम की कतरन में 22 किलो की पिस्ता की कतरन जप्त की गई है।

एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश ने बताया कि शहर में नकली ड्राई फ्रूटस बेचने के बारे में मुखबिर से मिली सूचना पर डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में एक टीम भेजी गई। टीम ने सीएमएचओ प्रथम डॉ विजय सिंह फौजदार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार के साथ मिलकर नाहरगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से दीनानाथ जी की गली के ड्राई फ्रूट्स मार्केट में स्थित बालाजी ट्रेडर्स एवं महेश ट्रेडर्स नाम की दो दुकानों पर दबिश दी।

दोनों दुकानों की तलाशी में 88 किलो मिश्रित व अनुपयोगी बादाम की कतरन एवं 22 किलो मिश्रित एवं अनुपयोगी पिस्ता कतरन मिली। जिसे सीएमएचओ टीम द्वारा जब्त किया गया। संपूर्ण कार्रवाई में हेड कांस्टेबल शाहिद अली व कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह की अहम भूमिका रही है। इस कार्रवाई में राम सिंह नाथावत व शिवदास मीणा, एएसआई दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली व शंकर दयाल शर्मा, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, कृष्ण गोपाल, करणी सिंह एवं सोहन देव शामिल थे।

Related Articles

Back to top button