थाई आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास घेरा
बैंकाक (एजेंसी) । थाईलैंड में सरकार विरोधी आंदोलनकारियों के एक समूह ने रविवार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा के आवास को घेर लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह समूह पूर्व उप प्रधानमंत्री सुदेप थॉग्सुबन के नेतृत्व में यिंगलक को कार्यवाहक पद से त्यागपत्र देने के लिए दबाव डालने हेतु निकाली गई रैली का हिस्सा था। सरकार विरोधी पीपुल्स डेमोक्रैटिक रिफॉर्म कमेटी के प्रवक्ता एकानत प्रौम्पन ने पहले कहा था कि रैली में 2०-3० लाख लोगों ने हिस्सा लिया। यिंगलक अभी बैंकाक से बाहर उत्तर पूर्वी प्रांतों के दौरे पर हैं। प्रदर्शनकारी बैंकाक स्टेडियम को घेरने पर भी विचार कर रहे हैं जहां आगामी दो फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार से पंजीकरण होगा। पूर्व प्रधानमंत्री अभिसित विज्जजिवा की अध्यक्षता वाली प्रमुख विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। उधर यिंगलक की अध्यक्षता वाली फ्यू थाई पार्टी चुनाव में 125 उम्मीदवारों को उतारना चाहती है।