अन्तर्राष्ट्रीय

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप का भयंकर झटका, रिक्टर स्केल पर 7.6 रही तीव्रता, सुनामी की आशंका नहीं

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम सागर के देश पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में रविवार को तेज भूकंप आया है। घटना पर US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 7.6 मापी गई है। । हालाँकि इसके पहले भी शुरुआती छोटे झटके भी आए हैं।

बताया जा रहा है कि, राजधानी पोर्ट मार्सबे से इस भयंकर भूकंप का केंद्र करीब 60 किलोमीटर दूर था। बता दें कि यह यहां का सबसे ज्यादा आबादी वाल क्षेत्र है। यहीं पर भूकंप का केंद्र भी था। हालाँकि राष्ट्रीय समुद्री और वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) ने कहा कि इलाके में सुनामी का कोई खतरा नहीं है। यह भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है।

फिलहाल, नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन USGS ने कुछ लोगों के हताहत होने तथा नुकसान की आशंका जताई है। यहां के लोगों को ऊंचे स्थानों पर भी जाने को कहा गया है। वहीं फिलहाल सुनामी का अलर्ट अभी जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि, इस क्षेत्र में अकसर ज्यादा तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं, जिसे सामान्य बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button