अजमेर । अलवर गेट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मदार रेलवे स्टेशन के समीप बने बॉयज हॉस्टल के पास से स्कूटी चोरी करने के आरोप में चोरी की स्कूटी समेत थाना बरुआ सागर जिला झांसी उत्तर प्रदेश निवासी हाल खानाबदोश आशुतोष जैन उर्फ अंबर उर्फ कल्लू उर्फ पप्पू पुत्र शिखर चंद जैन (34) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास मिली 28 सिम व एक एंड्राइड मोबाइल व पूछताछ में साइबर ठगी की वारदात सामने आई है।
अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि 13 अगस्त को शक्ति नगर अलवर गेट निवासी योगेंद्र नायक ने मदार रेलवे स्टेशन के पास बॉयज हॉस्टल के सामने से स्कूटी चोरी होने की रिपोर्ट थाना अलवर गेट में दर्ज कराई थी। चोरी की घटना के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ दक्षिण सुनील सिहाग के सुपरविजन एवं थानाधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से आरोपी आशुतोष जैन को चोरी की स्कूटी समेत गिरफ्तार किया गया है।
एसपी जाट ने बताया कि आरोपी के पास एक एंड्राइड मोबाइल और 28 सिम भी मिली। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अलग-अलग सिम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर मैसेंजर व फोन कॉल कर लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसे ऐंठता है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।