राजस्थान बना 51वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का विजेता
लखनऊ। पिछली चैंपियनशिप की उपविजेता राजस्थान ने तालमेल भरे खेल और शानदार रणनीति का प्रदर्शन करते हुए 51वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का खिताब फाइनल में पिछली विजेता सर्विसेज को 37-34 गोल से हराकर जीत लिया। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल संघ द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न चैंपियनशिप के शाम के सत्र में खेले गए फाइनल में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। इसमें राजस्थान की टीम आक्रामक अंदाज और तालमेल भरे खेल के सहारे प्रतिद्वंद्वी पर भारी पड़ी। दूसरी ओर सर्विसेज को महत्वपृर्ण मौकों पर तालमेल की कमी का नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि दोनों ही टीमों में कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी थे जिसके चलते फाइनल में एक-एक गोल के लिए कड़ा मुकाबला हुआ।
राजस्थान ने मध्यांतर तक 17-16 तक बढ़त बना ली। मध्यांतर में एक गोल से पिछड़ी सर्विसेज की टीम ने मध्यांतर केबाद वापसी की कोशिश की लेकिन राजस्थान ने तेज खेल के सहारे 37-34 से फाइनल जीतते हुए विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। राजस्थान की ओर से भूषण ने प्रतिद्वंद्वी के खेमे में सेंध लगाते हुए सर्वाधिक 11 गोल दागे। उनका साथ देते हुए विकी ने सात गोल किए। अनिल खुदिया व भोलू को 6-6 जबकि सुखी को चार गोल दागने में सफलता मिली। सर्विसेज की ओर से दीपक अहलावत ने सर्वाधिक 9 गोल किए। अशोक नैन ने 7, सुजा-उर ने 6 गोल दागे। चिराग को चार, साहिल, तरुण व रॉबिन को दो-दो और अर्जुन को एक गोल करने में सफलता मिली।राजस्थान की टीम इस चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में रजत पदक विजेता थी। दूसरी ओर सर्विसेज ने पिछली दो चैंपियनशिप में लगातार स्वर्ण पदक जीता था।
चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बाबू बनारसी दास ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ) ने विजेता व उपविजेता टीमों सहित तीसरे स्थान पर रही टीमों को ट्राफी व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथिगण ए.जगनमोहन राव (अध्यक्ष हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया), डा.तेजराज सिंह (महासचिव, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया) व विनय कुमार सिंह (कोषाध्यक्ष हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया) भी मौजूद थे। अंत में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने विजेता व उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
चंडीगढ़ व रेलवे की टीम को संयुक्त कांस्य पदक
रेलवे व चंडीगढ़ ने संयुक्त तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक साझा किया। सुबह के सत्र में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में सर्विसेज और राजस्थान ने जीत से फाइनल में जगह बनाई थी। पहले सेमीफाइनल में राजस्थान ने चंडीगढ़ को 39-34 गोल से हराया। मैच में राजस्थान हाफ टाइम तक 20-14 से आगे था। राजस्थान से भूषण ने सबसे ज्यादा 11 गोल किए। करन व सुमित ने सात-सात, अनिल ने पांच, सुखवीर ने चार, विकास ने तीन और खुदिया ने दो गोल किए। चंडीगढ़ से हरेंद्र व अरुण ने आठ-आठ, दीपक ने सात, जगनमोहन व हरप्रीत ने चार- चार और आशीष ने दो गोल किए।
दूसरे सेमीफाइनल में सर्विसेज ने रेलवे को 28-25 गोल से हराया। मध्यांतर तक दोनो टीम 10-10 से बराबरी पर थीं। सर्विसेज से दीपक अहलावत ने सात, मोहित, मिंटू सरदार व सूजा उर ने चार- चार, साहिल मलिक व रघु कुमार ने तीन- तीन गोल किए। रेलवे से अंकित ने आठ, हैप्पी ने छह जबकि नंदकिशोर व शुभम ने पांच – पांच गोल किए।