राष्ट्रीय
वैश्विक स्तर पर 50 मिलियन लोग आधुनिक गुलामी के शिकार
जेनेवा स्थित अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने हाल ही में अपनी ” ग्लोबल एस्टिमेट्स ऑफ मॉडर्न स्लेवरी ” रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में यह बताया जाता है कि दुनिया के अलग अलग हिस्सों में कितने लोग और क्यों आधुनिक दासता में जीते हैं जबकि वर्तमान वैश्विक युग लोकतांत्रिक और मामवधिकारों वाला युग है । ऐसे में यह दुःखद है कि अभी भी लोगों के साथ दास या गुलाम जैसा व्यवहार किया जा रहा है।
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।