राज्य

बेगूसराय की सड़कों पर अंधाधुंध गोलीबारी, 11 को बाइक सवारों ने मारी गोली, 1 की मौत

बेगूसराय । बिहार के बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस घटना में 11 लोगों को गोली लगी है, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवारों ने बछवाड़ा, तेघड़ा, फुलवरिया और चकिया थाना क्षेत्रों में अंधाधुंध गोलीबारी की।

इस मामले में बेगूसराय पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम होते ही बाइक सवार ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंधाधुंध गोलीबारी की है। अब तक करीब 11 लोगों को गोली लगने की सूचना मिली है। एक व्यक्ति की मौत हुई है। एसपी ने कहा सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में नाकाबंदी भी की गई है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है। पुलिस की तरफ से जारी सीसीटीवी फुटेज में दोनों एक बाइक पर सवार दिख रहे हैं। फुटैज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक चला रहे साइको शूटर्स ने हेलमेट पहन रखा है जबकि उसके पीछे बैठे अपराधी ने तौलिया से अपना चेहरा ढक रखा है। बाइक सवार लगातार आगे बढ़ते दिख रहे हैं।

पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इधर, विपक्ष इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रहा है। विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद पुलिस की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग गाड़ी कहां थी।

Related Articles

Back to top button