मनोरंजन

सचिन श्रॉफ निभाएंगे तारक मेहता का किरदार

मुंबई : सबका पसंदीदा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आए दिन खबरों में छाया रहता है। एक बार फिर ये सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि इसमें नए तारक मेहता की एंट्री हो गई है। शैलेश लोढ़ा को सचिन श्रॉफ ने रिप्लेस कर दिया है। ऐसे में अब पुराने तारक मेहता के शो में दोबारा आने के सभी दरवाजे दूर-दूर तक बंद हो गए हैं। हालांकि कुछ फैन्स इस बात से दुखी भी हैं कि एक-एक करके सभी इस शो से चले जा रहे हैं। लेकिन कुछ को इस बात की खुशी है कि जेठालाल अभी यहां बने हुए हैं। खैर, अब सचिन श्रॉफ ने इस किरदार को निभाने के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है।

Sachin Shroff ने बताया है कि वह जितने एक्साइटेड हैं। उतने ही इसे निभाने के लिए नर्वस भी हैं। उनका कहना है कि वह Taarak Mehta के फेमस कैरेक्टर में एकदम फिट बैठने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। अपना बेस्ट देंगे। ‘जिस तरह से पानी में शक्कर घुल जाता है स्वादानुसार, वैसे ही मैं भी इस रोल के साथ इंसाफ करने के लिए अपना पूरा जोर लगा दूंगा। मैं सभी से रिक्वेस्ट करूंगा कि वह इसे देखते रहें और अपना प्यार और दुआ हमेशा की तरह बरसातें रहें।’

जब सचिन से पूछा गया कि क्या उनको शैलेश लोढ़ा की तरह किरदार निभाने के लिए कोई दबाव है क्योंकि उन्होंने 15 साल तक पर्दे पर तारक का रोल निभाया था। इस पर वह कहते हैं- मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि इस किरदार के लिए है लेकिन जब मैं काम के लिए बाहर आता हूं तो मैं हमेशा ही नर्वस हो जाता हूं और काम को लेकर परेशान हो जाता हूं। सभी एक्टर पर अच्छा करने का दबाव तो होता ही है। मुझे शो के प्रोड्यूसर असित मोदी जी, डायरेक्टर मालव और हर्शद से कई सारे इनपुट्स मिले हैं। सुनन्या ने भी मुझे बहुत अच्छे इनपुट्स दिए हैं। सभी बहुत अच्छे हैं। वह भी अपना अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं किसी भी तरह के दबाव में नहीं हूं।’

सचिन ने कहा कि जब वह सुनन्या के साथ काम करेंगे तब उनको प्रेशर महसूस होता है। हालांकि वह उनको शांत करती हैं और परेशान न होने के लिए कहती हैं। बोलती हैं- परेशान न हो। हम अपना बेस्ट करेंगे और पूरी ताकत लगा देंगे। इंटरव्यू में सचिन से ये भी पूछा गया कि क्या वह नर्वस हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा- जब कभी हम कुछ नया शुरू करते हैं, हमें ऐसी फीलिंग्ल होती ही है। और ये पूरी तरह से ठीक भी है। क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो हम अपना 100 पर्सेंट नहीं दे पाएंगे। मुझे असित सर और डायरेक्टर गाइड कर रहे हैं। मैं धीरे-धीरे इस कैरेक्टर में ढलने के लिए प्रयास कर रहा हूं।

Related Articles

Back to top button