दिल्ली

Delhi News: रनहौला इलाके में गोहत्या, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के रनहौला इलाके में गोहत्या का मामला सामने आया है। गो गौरक्षा दल पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से नौ से ज्यादा गाय के शव बरामद हुए। इन गाय के कटे हुए अंग इधर-उधर पड़े हुए थे। सभी गाय के मुंह रस्सी से बंधे हुए थे। साथ ही वहां तीन जिंदा गाय भी पाई गई। इस मामले में बाहरी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामाले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार, आज सुबह सूचना मिली कि कुछ लोग रनहौला इलाके में गोहत्या कर रहे है। सूचना के बाद पुलिस के साथ मिलकर गो गौरक्षा दल ने एक आरोपित को पकड़ा। वहीं मामले की सूचना मिलते ही आस-पास के इलाके के लोग इक्ट्ठा हो गये और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोगों के प्रदर्शन के दौरान रनहौना में भारी जाम लग गया। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को उचित कर्रवाही का अश्वासन देकर शांत करवाया।

गौ रक्षा दल के लोगों ने बताया कि उनके दल में ऐसे सैनिक है जो गौ माताओं की सेवा करने में सबसे आगे रहते हैं और गौ माताओं की जान बचाने के लिए अपनी जान भी मुसीबत में डाल देते हैं।

Related Articles

Back to top button