आज फिर बड़े कोरोना केस, बीते 24 घंटों में 6,422 नए केस, एक दिन में 5,748 मरीज हुए ठीक
नई दिल्ली ; देश में कोरोना वायरस के केसों में आज फिर से बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार (15 सितंबर) को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,422 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एक दिनों में 5,748 मरीज कोविड-19 से ठीक हो गए हैं। भारत में कोरोना रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत है। भारत में अब तक कोरोना से 4,39,41,840 लोग रिकवर हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,भारत में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 46,389 हो गए हैं। कल पंजीकृत सक्रिय मामले लगभग 45,749 थे। 24 घंटे की अवधि में कोरोना एक्टिव केसों में 640 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.10 प्रतिशत शामिल है।
देश में अब मरने वालों की कुल संख्या 5,28,250 है। भारत में कोविड-19 महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी। 15 सितंबर को दैनिक सकारात्मकता दर 2.04 प्रतिशत दर्ज की गई थी।