रोजर फेडरर ने किया संन्यास का ऐलान, लेवर कप के बाद टेनिस को कहेंगे अलविदा
स्विटजरलैंड : टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर (Tennis legend Roger Federer) ने संन्यास का ऐलान (announcement of retirement) कर दी है। जून 2021 के बाद से फेडरर को कोर्ट पर नहीं देखा गया है। घुटने की चोट और लगातार दो सर्जरी के कारण वह लंबे समय से रिहैब कर रहे थे। फेडरर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट (long post on social media) करते हुए अपने चाहने वालों का बताया है कि वह लेवर कप के बाद टेनिस को अलविदा कह रहे हैं।
फेडरर ने अपने लंबे पोस्ट में बताया है कि अगले हफ्ते लंदन में होने वाला लेवर कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। उन्होंने बताया, “भविष्य में और टेनिस खेलूंगा, लेकिन ग्रैंड स्लैम या फिर टूर पर नहीं। टूर ने मुझे जो कुछ भी दिया है उसके बाद मेरे लिए यह काफी कठिन फैसला है। हालांकि, मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति भी मानता हूं कि मुझे टेनिस खेलने का मौका मिला।”
पिछले साल जून में खेले गए फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने के बावजूद फेडरर ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था। उन्होंने विंलबडन के लिए खुद को फिट रखने के लिए यह फैसला लिया था। विंबलडन में फेडरर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें सीधे सेटों में हार मिली थी। इसके बाद से ही उन्हें कोर्ट पर नहीं देखा गया है।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरर लगातार 17वें साल सबसे अधिक कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी बने हैं। फेडरर ने लगभग 14 महीने से कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन इसके बावजूद उनकी कुल कमाई 90 मिलियन डॉलर (लगभग 718 करोड़ रूपये) की रही। उनकी ये कमाई एजेंट की फीस और टैक्स को घटाकर है। फेडरर ने अपनी पूरी कमाई विज्ञापन, बिजनेस और कई इवेंट में शिरकत करके हासिल की है।
फेडरर टेनिस इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें ग्रास-कोर्ट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। फेडरर के पास सबसे अधिक विंबलडन पुरुष एकल खिताब (8) हैं। उनके नाम छह ऑस्ट्रेलियन ओपन और पांच यूएस ओपन खिताब भी हैं। क्ले कोर्ट पर खेली जाने वाली फ्रेंच ओपन को फेडरर केवल एक बार ही जीत सके हैं। ग्रैंड स्लैम में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 369-60 का है।
फेडरर विंबलडन के सबसे सफल खिलाड़ी हैं और उन्होंने आठ बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है। उन्होंने लगातार पांच बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है और यह संयुक्त रूप से लगातार सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड है। ग्रास कोर्ट स्लैम में फेडरर ने 105 जीत और 14 हार झेले हैं। वह विंबलडन में 100 या उससे अधिक मैच जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। 2019 में उन्होंने अपनी 100वीं जीत हासिल की थी।
फेडरर नेATP में दूसरे सबसे अधिक मैच जीते हैं। उन्होंने 1,251 जीत हासिल की है। वह 100 से अधिक टाइटल जीतने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे अधिक टाइटल कॉनर्स (109) ने जीते हैं। फेडरर लगातार पांच बार US ओपन टाइटल (2004 से 2008 तक) जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। 2005 विंबलडन से लेकर 2007 US ओपन तक उन्होंने लगातार 10 ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई थी।