पंजाबराज्य

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की तबीयत बिगड़ी, चंडीगढ़ के पीजीआई में हुए भर्ती

चंडीगढ़. दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला(Singer Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह को सीने में दर्द उठने के बाद शुक्रवार को पटियाला (Patiala) के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. जहां से उन्हें मोहाली के अन्य अस्पताल ले जाया गया. स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुए उन्हें वहां से चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर रेफेर कर दिया गया. उन्हें वैस्कुलर ब्लॉकेज के कारण पीजीआई के एडवांस्ड कार्डियक सेंटर के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बलकौर सिंह को करीब दो माह से सीने में दर्द (Chest pain) की शिकायत थी. वह पटियाला के पूर्व सांसद डॉ धर्मवीर गांधी से इलाज करा रहे थे, जो एक प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ भी हैं.

डॉ गांधी ने बताया कि बलकौर (Balakaur) गुरुवार को सीने में दर्द के साथ मेरे पास आए थे, जिसके बाद पटियाला के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. पटियाला अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि बलकौर माइक्रो वैस्कुलर एनजाइना से पीड़ित थे. डॉक्टरों ने उन्हें कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्ट (सीएबीजी) सर्जरी की सलाह दी है. इसे कोरोनरी आर्टरी डिजीज के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक प्रक्रिया कहा जाता है.
हार्ट में डाला जाएगा स्टंट

पीजीआईएमईआर के डॉक्टरों का कहना है कि बलकौर सिंह की हालत अब स्थिर है. उनके हार्ट में स्टंट डाला जाएगा, जिसके बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हो पाएंगे. मूसेवाला के पिता की सीने में दर्द की समस्या दो माह पुरानी बताई जा रही है, लेकिन बेटे के मृत्यु के बाद उनकी समस्याएं काफी बढ़ गई हैं. साथ ही उनके जीवन में तनाव भी बढ़ा है, जिससे समस्या और गहरा गई है.

बलकौर सिंह के पीजीआई में भर्ती होने की खबर फैलते ही अस्पताल में कई राजनेता उनसे मिलने पहुंचे. सांसद परनीत कौर के अलावा पीएलसी पार्टी प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बनियाली, शिअद से पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा और पटियाला से आप विधायक अजीत पाल सिंह कोहली, कांग्रेस से पूर्व मेयर विष्णु शर्मा और गोपाल सिंगला सिद्धू ने उनका हाल चाल जाना है.

Related Articles

Back to top button