व्यापार

सोने के दामों में गिरावट, जानिए क्या है आज का ताजा भाव

नई दिल्ली: अगर आप सोने की खरीददारी करते हैं तो यहां आज के ताजा भाव क्या है. भारत में सोने के दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है. आज 17 September 2022 को सराफा बाजार में सोने की नई कीमतें जारी हुईं. भारत भर के विभिन्न शहरों में 22 कैरेट सोने और 24 कैरेट सोने के प्रति 10 ग्राम सोने की कीमतों अलग-अलग हो सकती है. इसलिए आप जब भी सोने की खरीददारी करें तो अपने शहर का भाव जानकर ही सोने की खरीददारी करें.

बता दें कि दिल्ली में 17 सितम्बर 2022 को 22 कैरेट सोने की कीमत 46,100 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 50,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,950 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 50,130 रुपये है. और चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,400 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 50,620 रुपये है.

आपको बता दें कि ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

Related Articles

Back to top button