मध्य प्रदेशराष्ट्रीय

जंगली जानवरों के लिए स्वर्ग है मध्य प्रदेश, इसलिए मिला है टाइगर और लियोपार्ड स्टेट का दर्जा

नामीबिया से आठ चीते एक विशेष चार्टर्ड कार्गो विमान से मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंच चुके हैं. इनको हेलीकॉप्टर के जरिए कूनो नेशनल पार्क लाया गया. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जंगल में छोड़ा. देश में करीब 70 साल बाद चीतों का कदम पड़ा. मध्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे राज्य के लिए बड़ा तोहफा बताया है. उन्होंने इसे सदी की सबसे बड़ी वन्यजीव घटना बताया. उनका कहना था कि इससे एमपी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. मध्य प्रदेश अपने वन्य जीवों और अभ्यारण्यों के लिए मशहूर है. यह देश का अकेला राज्य है, जहां पर 25 वन्य जीव अभ्यारण हैं. आइए जानते हैं कि देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में और क्या-क्या है.

पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button