अन्तर्राष्ट्रीय

रूस से उधार तेल लेने की फिराक में पाकिस्तान! SCO में शाहबाज-पुतिन के बीच हुई तीन बैठकें

इस्लामाबाद ; कंगाल पाकिस्तान रूस (Russia) से डिफर्ड पेमेंट (बाद में भुगतान) (deferred payment) के आधार पर तेल खरीदना चाहता है. इसके लिए वह रूस के साथ बातचीत में लगा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में एक टॉप अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के समरकंद (Samarkand) में हुए एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO Summit) के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने सम्मेलन से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) के साथ तीन बैठकें की थीं।

इनमें से एक बैठक फॉर्मल बैठक थी बाकी सब इनफॉर्मल. इस दौरान पाक पीएम शाहबाज ने इस मुद्दे पर पुतिन से बातचीत की. अधिकारी ने आगे कहा, ‘ बैठक से इतर रूसी पक्ष के साथ जो बातचीत की हुई है, वह डिफर्ड पेमेंट के आधार पर तेल आयात करने की संभावना पर हुई है. उन्होंने कहा कि मॉस्को ने इस प्रस्ताव पर विचार करने के लिए झुकाव दिखाया हैय़

आधिकारी ने आगे कहा कि अगर यह प्रस्ताव अमल में आ जाता है कि तो यह ऐतिहासिक होगा क्योंकि पाकिस्तान खाड़ी देशों से तेल का आयात करता रहा है. पाकिस्तान ने पहले भी सऊदी अरब और यूएई से डिफर्ड पेमेंट के आधार पर तेल खरीद की थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान को अमेरिका का भी डर है।

हालांकि, अमेरिकी विदेश कार्यालय के एक सूत्र ने खुलासा किया कि अमेरिका ने कभी भी पाकिस्तान को रूस से तेल खरीदने के लिए मना नहीं किया है लेकिन हमे सलाह दी है कि पाकिस्तान रूस से तेल खरीद नहीं करे तो बेहतर है।

Related Articles

Back to top button