कैप्टन अमरिंदर सिंह हुए BJP में शामिल, पंजाब लोक कांग्रेस का भी हुआ विलय
नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को भारतीय जनता पार्टी बीजेपी में शामिल हो गए है। इसी के साथ उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भी बीजेपी में विलय हो गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और किरेन रिजिजू मौजूद थे।
सरकारों ने सेना को मजबूत नहीं किया था
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंह ने कहा कि, कांग्रेस के समय की सरकारों ने सेना को मजबूत नहीं किया था। जब एक एंटनी रक्षा मंत्री थे तब सरकार ने उसके साथ रक्षा सौदे नहीं किए थे।
उन्होंने यह भी कहा कि, पंजाब भारत का सीमावर्ती राज्य है और उसको लेकर उसकी अपनी चुनौतियां हैं। पंजाब पाकिस्तान से लगा हुआ राज्य है और वहां बहुत ही संवेदनशील परिस्थिति है और हाल ही में तो ड्रोन का खतरा भी बढ़ा है। इसके साथ ही पंजाब में ड्रग का जाल बढ़ा है।
वहीं, मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि, पीएलसी के बीजेपी में विलय से पार्टी को मजबूती मिलेगी। तोमर ने आगे कहा कि, कैप्टन साहब ने हमेशा राष्ट्र को सबसे ऊपर रखा है। मुझे लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से उनका और उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। अमरिंदर सिंह के साथ ही कांग्रेस के पूर्व नेता और पंजाब विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अजैब सिंह भट्टी भी बीजेपी में शामिल हो गए है।
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने आगे कहा कि, भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें हमेशा गर्व से कहा जाता रहा है कि सबसे पहले देश और दूसरे नंबर पर पार्टी। इस सिद्धांत को कैप्टन साहब ने हमेशा अपने जीवन में अपनाया। इसी का परिणाम है कि आज हम सब लोग साथ-साथ हैं।
गौरतलब है कि, कॅप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले कुछ दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। वहीं, आज ही उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ भी बैठक की। पूर्व सीएम ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से नाराज होकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था।