व्यापार

मोटोरोला को टक्कर देने Xiaomi जल्द लॉन्च करेगा 200MP वाला फोन

नई दिल्ली : Apple को छोड़कर हर कंपनी अब सबसे बड़े कैमरे वाला फोन लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रही है। इसमें खास बात यह है कि कंपनियां किफायती दामों पर इन फोन्स को लेकर आ रही हैं। वैसे आज के समय में 15,000 रुपये के बजट में कंपनियां 50MP कैमरा लेकर आ रही हैं।

हाल ही में मोटोरोला ने अपना पहला 200MP कैमरा सेंसर वाला प्रीमियम Motorola Edge 30 Ultra फोन पेश किया था। अब कई अन्य स्मार्टफोन कंपनियां परफेक्ट पिक्सल रेस में हैं। इसी रेस में अगला Xiaomi का Xiaomi 12T Pro फोन है जो कि 200MP कैमरे के साथ जल्द ही ग्लोबल मार्केट में एंट्री कर सकता है। Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro के अगले महीने तक आने की उम्मीद है। हाल ही में ये स्मार्टफोन गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर नजर आए हैं। यहां हम अगले 200MP कैमरा फोन Xiaomi 12T Pro के बारे में बता रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि Xiaomi 12T Pro में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जो कि अधिकतम 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और इसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। ऐसी उम्मीद है कि इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला प्लास 5 से प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। फोन Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस हो सकता है। इसमें 12GB LPDDR5 RAM और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 200 MP का पहला कैमरा, 8 MP का दूसरा कैमरा और 2 MP का तीसरा कैमरा दिया जा सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 20 MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

शाओमी के प्रो मॉडल के साथ स्टैंडर्ड मॉडल Xiaomi 12T में भी 108MP का पहला कैमरा देने की बात कही गई है, जिसके अन्य कैमरा में 8 MP का दूसरा कैमरा और 2 MP का तीसरा कैमरा शामिल हो सकता है। Xiaomi 12T में MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट दिया जा सकता है। इसमें 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

Motorola Edge 30 Ultra में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया हैफोन के रियर में 200 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 12 MP का दूसरा कैमरा और 50 MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 60 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4610mAh की बैटरी दी गई है जो कि 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने के साथ 10W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

Related Articles

Back to top button