मनोरंजन

अस्पताल ने किया राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम, अब रिपोर्ट में सामने आई ये बात

मुंबई: जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन की खबर सुनकर परिवार के अलावा उनके फैंस स्तब्ध हो गए है। राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद नेता से लेकर अभिनेता तक ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Postmortem) के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कल दिल्ली में किया जाएगा। इसी बीच कॉमेडियन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर का पोस्टमॉर्टम किया गया है। इसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आई है। कॉमेडियन की पाोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा डॉक्टर्स की तरफ से किया गया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, राजू श्रीवास्तव के बॉडी पर किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं है। 42 दिनों तक इलाज चलने कॉमेडियन की बॉडी पर सिर्फ और सिर्फ इंजेक्शन के निशान हैं। पोस्टमॉर्टम करने के बाद ही अस्पताल ने राजू श्रीवास्तव की बॉडी उनके परिवार को दी है। मिली जानकारी के अनुसार, राजू का इलाज तबीतय बिगड़ने के बाद से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था। राजू श्रीवास्तव का पोस्टमॉर्टम नई तकनीक वर्चुअल ऑटोप्सी द्वारा किया गया है। इस नई तकनीक से किया गया पोस्टमॉर्टम की पूरी प्रक्रिया में सिर्फ 15-20 मिनट लगता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि कल को कोई कॉमेडियन के निधन के कारण को मुद्दा न बनाए।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के एम्स अस्पताल में पिछले 40 दिनों से राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा था। राजू श्रीवास्तव के भतीजे कुशल के मुताबिक बुधवार सुबह उन्हें दूसरा दिल का दौरा पड़ा। इसी बीच राजू श्रीवास्तव ने अपनी जान ले ली।

Related Articles

Back to top button