अन्तर्राष्ट्रीय
ईरान में हिजाब के खिलाफ और हिंसक हुआ प्रदर्शन
महसा अमीनी की मौत के बाद ईरान अब विरोध की आग में जलने लगा है. हिजाब के खिलाफ ईरान में अब प्रदर्शन हिंसक होने लगे हैं. हिजाब को जलाने की आग ईरान के कई शहरों को जला सकती है. हिजाब के खिलाफ विरोध और आक्रमकता पसरती जा रही है. पहले महिलाएं हिजाब जला रहीं थीं और अब लोग हंगामे के साथ सड़क पर सरकारी संपत्ति जलाने पर आमादा दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ईरान के कई शहरों में बढ़ती हिंसा को देखकर इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी है ताकि लोग अफवाहों से बचें और हिंसक ना हों.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।