स्पोर्ट्स

दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करने उतरेगा भारत, जानें, कब-कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia T20 Series) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं, आज इस सीरीज का दूसरा मैच खेला जाने वाला है। यह मैच नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा। आज का मैच भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यदि आज भारत यह मैच हार गया तो, वह यह सीरीज भी गंवा देगा।

आंकड़ों के अनुसार, भारतीय टीम नागपुर (Nagpur) में छह साल से टी20 मैच में नहीं हारा है। भारतीय टीम नागपुर में पांचवीं बार टी20 मैच खेलने उतरेगी। वह पिछली बार यहां 10 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। तब भारतीय टीम ने 30 रन से मैच जीता था। नागपुर में अब तक खेले गए चार मैचों में भारतीय टीम को दो में जीत मिली है। वहीं, दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां पहली बार खेलेगी। तो चलिए जानते है, आखिर कहा, कब और कैसे देख सकते हैं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग…

कब होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच आज 23 सितंबर को होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे खेला जाएगा। जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा।

कहां होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच नागपुर में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच कहां देख सकते हैं?
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जा रहा है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर लाइव मैच देखा जाएगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा।

Related Articles

Back to top button