उत्तराखंड

विधानसभा में भर्तियों का मामला: जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों को लेकर विशेषज्ञ जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को सौंप दी है। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। इस रिपोर्ट में जांच समिति ने सिफ़ारिश की है कि वर्ष 2016, 2021 और 2022 में विधानसभा में की गई कुल 228 नियुक्तियों को रद्द किया जाए। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह नियुक्तियां नियमों के विरुद्ध की गई थी। इसलिए इन नियुक्तियों को निरस्त किया जाय। साथ ही इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि इन नियुक्तियों के लिए आवेदन पत्र नहीं माँगे गए थे और न ही कोई परीक्षा नहीं की गयी थी इसके अलावा इन नियुक्तियों में कोई भी समानता का अधिकार नहीं अपनाया गया।

पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button