नई दिल्ली: डीडीसीए मामले को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि जेटली आज कोर्ट जाकर अपना बयान दर्ज करा सकते हैं।
जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के छह नेताओं पर आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है। वहीं, जेटली ने हाईकोर्ट में भी दस करोड़ का सिविल मानहानि का मुक़दमा दर्ज कराया है। यह पूरा विवाद डीडीसीए से जुड़ा है। केजरीवाल का आरोप है कि जेटली के कार्यकाल के दौरान डीडीसीए में कई घोटाले हुए।