छत्तीसगढ़राज्य

स्कूली बच्चों ने की पहल फूड बैंक के जरिए टिफिन नही लाने वाले बच्चों को देंगे भोजन

जगदलपुर : बस्तर जिले के बहुत से गांवों में खाने-पीने के पर्याप्त साधन तक उपलब्ध नहीं हैं, अब स्कूली बच्चों ने एक अनोखी पहल करते हुए अपने स्कूल में फूड बैंक खोलकर नई पहल की है जो आज सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, जिला मुख्यालय से महज 15 किमी दूर करितगांव हायर सेकेण्डरी स्कूल में पढ?े वाले स्कूली बच्चों के टिफिन नहीं लाने वाले अपने साथियों की भूख मिटाने के लिए चंदा इकट्ठा कर स्कूल में फूड बैंक खोला है। जो बच्चे स्कूल आने की जल्दबाजी में अपने घर से जलपान या टिफिन नहीं ला पाते उन बच्चों को फूड बैंक से आहार खरीदकर अपनी भूख मिटा सकते हैं। इस फूड बैंक में इस बात की सुविधा दी गई है कि जिस बच्चे के पास रुपये नहीं होंगे उसे उधारी भी दी जा सकती है। स्कूल में बच्चों द्वारा फूड बैंक खोले जाने के सराहनीय पहल पर स्कूल प्रबंधन बताता है कि बच्चों की ये पहल उनकी नई सोच को दशार्ती है जो बिल्कुल ही अनूठी है।

करितगांव स्कूल के प्रभारी प्रचार्य लुप्तेश्वर आचार्य कहना है कि बात सच है कि बहुत से बच्चे दूर गांवों से आने कारण अपने घरों से भूखे ही स्कूल आ जाते हैं, लेकिन इस नायाब तरीके से अब स्कूल में उपस्थिति संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आने वाले वक्त में इस पहल में कुछ और सुधार किए जाएंगे ताकि ग्रामीण बच्चों को स्कूल आने में कोई दिक्कत न हो।

Related Articles

Back to top button