देहरादून: उत्तराखंड के ऋषिकेश में पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता के रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली अंकिता भंडारी की हत्या का मामला गरमाया हुआ है। इस मामले में, पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर कई खुलासे किए हैं। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के पिता से फोन में बातचीत की है व आरोपितों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अंकिता भंडारी के पिताजी से दूरभाष के माध्यम से बात करते हुए अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस जघन्य अपराध की त्वरित एवम् निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करेगी जो इस प्रकार के घृणित कार्य को करने वाले अपराधियों के लिए एक नजीर साबित होगी।
बता दें कि अंकिता गत 18 सितंबर से लापता थी। हालाँकि, उसका शव शनिवार (24 सितंबर, 2002) सुबह ऋषिकेश के चिल्ला पावर हाउस के पास से बरामद किया गया था। एक सप्ताह तक पानी में रहने के कारण उसका शव बुरी तरह गल चुका है। रविवार (25 सितंबर) को अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।