जयपुर : राजस्थान कांग्रेस में संकट गहराने पर पार्टी आलाकमान द्वारा भेजे गए दो पर्यवेक्षकों अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि जिन विधायकों ने अनुशासनहीनता दिखाई है, उन पर कार्रवाई होगी। दोनों पर्यवेक्षकों के सोमवार को दोपहर बाद दिल्ली लौटने की संभावना है।
दोनों ने कहा कि गहलोत खेमे के विधायकों ने जिस तरह अनाधिकारिक तौर पर बैठक की, उसे ‘अनुशासनहीनता’ ही कहा जा सकता है। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी माकन ने मीडियाकर्मियों से कहा, “अनाधिकारिक बैठक बुलाना अनुशासनहीनता है, हम देखेंगे कि इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा सकती है।”
उन्होंने आगे कहा, “कोई नहीं जानता कि (शांति धारीवाल या सीपी जोशी के आवास पर) कितने विधायक थे और उनमें से कितने ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन हम इन तथ्यों का मूल्यांकन बाद में करेंगे।”
कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक, जिसे रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर बुलाया गया था, को रद्द कर दिया गया, क्योंकि गहलोत के प्रति वफादार 90 से अधिक कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा देने की धमकी दी थी और उनमें से नया सीएम चेहरा चुनने की मांग की थी।