राजस्थान में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. 92 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस आलाकमान नाराज है. जानकारी के मुताबिक कुछ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. अब पार्टी नेतृत्व ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को दिल्ली बुलाया है. सीएम गहलोत के दिल्ली जाने का समय अभी तय नहीं हुआ है और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन को लेकर भी संशय बना हुआ है. अशोक गहलोत पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी से मुलाकात कर उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी देंगे. इस मुलाकात के बाद ही आगामी कदम तय होगा.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।