चप्पे चप्पे पर आर्मी, छावनी बना पठानकोट
सलारिया चौक, वाल्मीकि चौक, गांधी चौक, पीर बाबा चौक, डाकखाना चौक, पटेल चौक, मिशन चौक, शाहपुर चौक में जवान मोर्चा संभाले खड़े हैं। यहां से गुजरने वालों लोगाें की चेकिंग लगातार की जा रही है।
रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानाें द्वारा डॉग स्कवायड के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। डॉग स्कवायड स्निफर डॉग की मदद से यात्रियाें के सामान की चेकिंग की जा रही है। पठानकोट बस स्टैंड पर पुलिस जवानों के अलावा विशेष रूप से फिरोजपुर से क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) ने मोर्चा संभाला हुआ है।
शहर के प्रवेश द्वाराें चक्की पुल, सिंबल चौक, खानपुर चौक, शाहपुर चौक, काठवाला पुल और नलवा पुल आदि पर सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस और सेना के कंधों पर है। माधोपुर, नरोट जैमल सिंह, कथलौर, पंगोली, मामून, मनवाल, सरना और मलिकपुर आदि में पंजाब पुलिस और सेना के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं।