जीवनशैलीस्वास्थ्य

सिर में खुजली से रहते हैं परेशान, ये चीजें आएंगी आपके काम

नई दिल्ली : मौसम इस वक्‍त बदल रहा है। हम गर्मियों से सर्दियों की ओर जा रहे हैं। इसका सबसे ज्‍यादा असर हमारी बॉडी पर पड़ता है। बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है। त्‍वचा रूखी होने लगती है। सिर में डेंड्रफ होन लगती है और इस कारण अक्‍सर सिर में खुजली की शिकायत रहती है। हम आपको बता रहे हैं ऐसी आसान सी घरेलू चीजें जो आपकी समस्‍या को दूर कर सकती हैं…

एक नींबू का रस निचोड़कर इसके रस को एक समान रूप से पूरे सिर में लगा लें और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धोकर शैंपू कर लें। ऐसा हफ्ते में एक-दो बार कर सकते हैं। बाल शाइनी होने के साथ खुजली भी दूर होगी।

आपके सिर के लिए नारियल का तेल एक परफेक्‍ट मॉइश्‍चराइजर का काम करता है। थोड़ा सा नारियल का तेल कटोरी में लेकर हल्‍का सा गुनगुना करके पूरे सिर में हल्‍के हाथ से मालिश कर लें। ऐसा करने से डेंड्रफ दूर होने के साथ खुजली भी दूर होगी।

2 या 3 टेबल स्‍पून बेकिंग सोडा लेकर थोड़े से पानी के साथ इसका पेस्‍ट बना लें। इसको सिर में लगाने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बेकिंग सोडा में एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीफंगल गुण होने के कारण आपके सर का pH बैलंस बना रहता और खुजली भी नहीं होती।

एक प्‍याज लें और इसको पीसकर रस निकाल लें। रुई की मदद से पूरे सिर में एक समान रूप से लगा लें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आपका स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन फ्री रहेगा और खुजली भी नहीं होगी।

एक हिस्‍सा सेब का सिरका और 4 हिस्‍सा पानी मिलाकर इस घोल से सिर की मसाज करें। सेब के सिरके में मौजूद मैलिक एसिड में एंटीबैक्‍टीरियल तत्‍व होने के कारण सिर की बीमारियां दूर रहती हैं।

Related Articles

Back to top button