नई दिल्ली। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Gujarat) और भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय रुपाणी (Leader Vijay Rupani) ने सीएम पद से इस्तीफा देने की बड़ी वजह बताई है। एक मीडिया रिपोर्ट में अपने इस्तीफे से जुड़े सवाल पर बीजेपी (BJP) नेता ने कहा कि एक रात पहले मुझसे आलाकमान की तरफ से रिजाइन (resign) करने को कहा गया और मैंने अगले ही दिन सुबह अपना इस्तीफा दे दिया।
आपको बता दें कि गुजरात (Gujarat) के पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी (Former Chief Minister Rupani) ने 11 सितंबर 2021 को अपने पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने लंबे समय बाद मीडिया को बताया कि बीजेपी हाईकमान ने इस्तीफे के लिए कहा और अगले दिन उन्होंने पद छोड़ दिया। उन्होंने आगे कहा कि ना तो उन्होंने हाईकमान से इसका कारण पूछा और ना ही किसी ने उनको कारण बताया।
उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि अगर मैंने कारण पूछा होता तो मुझे यकीन है कि उन्होंने मुझे इसका कारण बताया होता. लेकिन मैं हमेशा से पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता रहा हूं मैंने हमेशा वही किया है जो पार्टी ने मुझसे करने के लिए कहा है पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनने का आदेश दिया तो मैं बन गया। जब पार्टी ने मुझसे कहा कि वे मेरा पद वापस ले रहे हैं तो मैंने उन्हें खुशी-खुशी ऐसा करने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि अपनी पार्टी से निर्देश प्राप्त करने के कुछ घंटों बाद उन्होंने बिना किसी विरोध या गुस्से के 21 सितंबर 2021 को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंप दिया।रूपाणी ने कहा कि एक अच्छे कार्यकर्ता के रूप में मैं कभी भी पार्टी लाइन के खिलाफ नहीं गया।मैंने अपना इस्तीफा मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ सौंपा, न कि उदास चेहरे के साथ!
दरअसल, विजय रूपाणी को एक साल बाद भाजपा ने उन्हें पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया है। अपने इस नए कार्य को वह राष्ट्रीय राजनीति में अपनी उन्नति के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने इसे लेकर इंटरव्यू में कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि पार्टी ने मुझे पहले शहर के स्तर पर, फिर क्षेत्रीय स्तर पर काम सौंपा और मैंने उसी के अनुसार काम किया। मुझे राज्य स्तर पर चार साल के लिए महासचिव के रूप में जिम्मेदारी दी गई और अंत में मुख्यमंत्री के तौर पर सेवा करने करने का मौका मिला