GMC में MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपए की ठगी
भोपाल : गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर चार जालसाजों ने गोंदिया महाराष्ट्र के युवक से 14 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों कोचिंग के डाटा से नंबर निकालने के बाद में फरियादी से संपर्क किया था। इसके बाद उनकी बेटी का एडमिशन कराने के नाम पर चौदह लाख रुपए की नगदी ले ली। रुपए लेने के बाद जब आरोपियों के मोबाइल बंद हो गए तो पीडि़त पक्ष ने कोहेफि जा थाने पहुंचकर शिकायत की थी। पुलिस ने घटना स्थल महाराष्ट्र का बताकर उन्हें चलता कर दिया। तब पीडि़त पक्ष ने सीएम हैल्पलाइन में शिकायत कर गुहार लगाई। इसके बाद में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है।
पुलिस के अनुसार मोरेश्वर पूनाजी राव (53) गोंदिया, महाराष्ट्र में रहते हैं। वे गोरेगांव में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उनकी बेटी एमबीबीएस करना चाहती थी। उन्होंने बारहवीं के बाद बेटी को पीएमटी की तैयारी के लिए कोचिंग में एडमिशन दिला दिया। वर्ष 2019 से उनकी बेटी कोचिंग क्लास में तैयारी कर रही थी। उसने परीक्षा भी दी, लेकिन परीक्षा पास नहीं कर सकी। इस बीच उन्हें भोपाल से संजय शुक्ला नामक व्यक्ति का कॉल आया और उसने गांधी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने की बात कही। बदले में चौदह लाख रुपए की मांग की गई थी। मोरेश्वर ने इतने रुपए नहीं होने का कहकर उसकी बात टाल दी।
इसके बाद लगातार उनके पास कॉल आते रहे। कभी संजय शुक्ला तो कभी अभिषेक कश्यप समेत आरोपी कु लदीप पवार समेत सौम्या शर्मा ने उन्हें मोबाइल पर एडमिशन कराने का झांसा दिया। वे कहते थे सेंटर पुल सर्टिफि केट बनाकर बेटी का एडमिशन करवा देंगे। बार बार कॉल आने से मोरेश्वर पूनाजी उनकी बातों में आ गए। वे तीन मार्च 2022 को चौदह लाख रुपए की नगदी की व्यवस्था कर भोपाल पहुंचे और जीएमसी के बाहर उन्होंने आरोपियों को रुपए दे दिए। तीन दिन बाद जब आरोपियों के नंबर पर कॉल किया गया तो सभी के मोबाइल बंद हो चुके थे। अपने साथ हुई ठगी का अहसास होते ही वह भोपाल पहुंचे और पुलिस को शिकायती आवेदन दिया। इस पर पुलिस की दलील थी कि घटना महाराष्ट्र की है और महाराष्ट्र पुलिस से शिकायत करो। मोरेश्वर ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि रुपए का लेनदेन जीएमसी में हुआ है तो पुलिस उन्हें ही झूठे केस में फं साने की धमकी देने लगी। जब पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने में आनाकानी की तो मोरेश्वर पूनाजी राव ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने संजय शुक्ला, अभिषेक कश्यप, कु लदीप पवार और सौम्या शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।