दिल्लीराज्य

शशि थरूर के घोषणा पत्र में भारत का गलत नक्शा, जम्मू-कश्मीर गायब, मांगी माफी

नई दिल्ली । कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जहां एक तरफ शशि थरूर ने नामांकन पत्र भरा है, तो वहीं इस दौरान उन्होंने एक मेनिफेस्टो जारी किया जिसमें भारत का नक्शा गलत दिखाया गया, जिसपर उन्होंने अब माफी मांगी है। घोषणापत्र में जारी हुए इस नक्शे में जम्मू-कश्मीर का हिस्सा गायब था। जैसे ही यह खबर फैली और आलोचनाओं ने जोर पकड़ा, थरूर ने इसमें सुधार कर लिया।

शशि थरूर नें गलती मांगते हुए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि, कोई भी जानबूझकर ऐसी चीजें नहीं करता है। वॉलेंटियर्स की एक छोटी टीम ने गलती की। हमने इसे तुरंत ठीक कर दिया। गलती के लिए मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं।

दरअसल कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शुक्रवार को 3 नामांकन हुए। पहला नामांकन शशि थरूर, दूसरा नामांकन झारखंड के कांग्रेस लीडर केएन त्रिपाठी और तीसरा नॉमिनेशन मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया। इसके साथ ही तय हो गया है कि अगला अध्यक्ष गैर-गांधी ही होगा।

Related Articles

Back to top button