उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

सिद्धार्थनगर में एटीएस ने पीएफआई के संदिग्ध को उठाया, पूछताछ के लिए ले गई अपने साथ

सिद्धार्थनगर: एटीएस ने लगातार पीएफआई पर शिकंजा कसने के लिए जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है। इसी के तहत एटीएस ने सिद्धार्थनगर से एक युवक को को हिरासत में ले लिया। युवक पीएफआई का संदिग्ध बताया जा रहा है। एटीएस ने गुरुवार को संदिग्ध युवक को भवानीगंज थााना क्षेत्र से दबोचा।

एटीएस ने इससे पहले शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अंतरी गांव से एक संदिग्ध को पकड़ा था लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था। आईबी से मिले इनपुट के आधार पर एटीएस पीएफआई की जड़े तलाशने के लिए जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है। गुरुवार को एटीएस ने भवानीगंज थाना के एक गांव से एक युवक को पीएफआई का संदिग्ध मानकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। वहीं भवानीगंज थानाध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि एटीएस ने जिस युवक को उठाकर ले गई है उसका बुधवार को धारा 151 के तहत शांतिभंग करने में चालान किया गया था। इससे पहले 22 सितंबर को शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र से एक राजमिस्त्री को उठा कर ले गई थी। उससे दो दिन पूछताछ करने के बाद 24 सितंबर को छोड़ दिया गया था।

Related Articles

Back to top button