ज्ञान भंडार
मां कात्यायनी का आज ऐसे करें पूजन, भोग, मंत्र और पूजा विधि
नवरात्र में छठे दिन यानी 1 अक्टूबर 2022 को मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी. इस दिन बंगालियों की दुर्गा पूजा भी शुरू हो रही है. मां कात्यायनी को ब्रजमंडर की अधिदात्री देवी माना गया है, शादी से संबंधित मामले जैसे शीघ्र विवाह, प्रेम विवाह, के लिए देवी कात्यायनी की पूजा अचूक मानी गई है. आइए जानते हैं मां कात्यायनी का स्वरूप, भोग, प्रिय रंग और मंत्र.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।