बाबर आजम ने की विराट कोहली के बड़े T20I रिकॉर्ड की बराबरी, पर टीम को नहीं दिला पाए जीत
लाहौर : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा घरेलू सीरीज (PAK vs ENG) में विराट द्वारा टी20 इंटरनेशनल में बनाए गए सबसे तेज तीन हजार रन बनाने की बराबरी कर ली है। कोहली ने यह रिकॉर्ड 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमबाद में बनाया था।
आजम ने यह रिकॉर्ड लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ छठे टी20 मैच में बराबर किया। बाबर को इसके लिए 52 रन बनाने की दरकार थी लेकिन उन्होंने 59 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली। वे अंत तक नॉट आउट भी रहे। बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज दो हजार रन बनाने का संयुक्त रिकॉर्ड भी बनाया हुआ है।
हालांकि ये मैच कप्तान के तौर पर आजम के लिए खास नहीं रहा क्योंकि इंग्लैंड ने केवल 14.3 ओवर में मुकाबला जीत लिया। मोहम्मद रिजवान के बिना खेल रहे पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाए थे जिसको इंग्लैंड ने फिलिप सॉल्ट के 41 गेंदों पर 88 रनों की बदौलत हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए। डेविड मलान ने 18 गेंदों पर 26 और बेन डकेट ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए। नॉट आउट रहने वाले सॉल्ट मैन ऑफ द मैच बने।