पंजाब

अवैध शराब कारोबारी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, हथियार सहित गिरफ्तार

चंडीगढ़ : फेस-11 थाना पुलिस ने एक आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह चंडीगढ़ में बिक्री की शराब को मोहाली में अवैध तौर पर बेच रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जगतपुरा निवासी आशु के तौर पर हुई है। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपी के पास से एक देशी कटटा भी बरामद किया है जबकि आरोपी का दूसरा साथी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

थाना पुलिस ने आरोपी आशु व उसके साथी सुखविंदर के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अम्ब कॉलोनी में आशु व उसका साथी सुखविंदर अवैध तौर पर चंडीगढ़ से लाई गई शराब की बिक्री कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने दबिश करते हुए आशु को काबू करते हुए उसके पास से विभिन्न ब्रांड के कुल 81 बोतलें बरामद की हैं। पुलिस ने जांच के आधार पर आशु के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया, जहां उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। जबकि इस केस में पुलिस को उसके फरार हुए साथी सुखविंदर की तलाश है जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button