विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को इंटरनेशनल टेररिज्म में एक्सपर्ट कहा, पाकिस्तान ने दिया ये जवाब
नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी स्पष्टवादी सोच और निर्भीक वक्तव्य के लिए जाने जाते हैं। पाकिस्तान के आतंकवाद से जुड़े हर एक कारनामों को एक्सपोज करने में हाल के समय में वो प्रो एक्टिव नज़र आते हैं।
हाल ही में गुजरात के वडोदरा में उन्होंने कहा कि भारत IT यानी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट है और पाकिस्तान भी IT यानी इंटरनेशनल टेररिज्म में एक्सपर्ट है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कोई भी देश इस तरीके से आतंकवादी कृत्य नहीं करता जिस तरीके से पाकिस्तान करता है। उन्होंने कहा कि आप मुझे विश्व में कहीं भी मुझे यह दिखा सकते हैं कि पाकिस्तान ने बरसों से भारत के खिलाफ क्या नहीं किया है।
मंत्री एस जयशंकर के इस बयान के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से इसका जवाब आया है जिसमें पाकिस्तान के मंत्रालय ने एस जयशंकर के बयान को बेहद ही गैरजिम्मेदाराना घोषित किया है। पाकिस्तान ने विदेश मंत्री के इस बयान को निराधार बताया है। पाकिस्तान का लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन जो भारत की संप्रभुता के प्रतीक संसद पर भी हमला कर चुके हैं , जिन्होंने मुंबई आतंकी हमलों को अंजाम दिया, पाकिस्तानी आतंकी संगठनों ने पठानकोट , उरी और पुलवामा जैसे आतंकी हमलों के जरिये यही तो प्रमाण दिया था कि वह निश्चित तौर पर इंटरनेशनल टेररिज्म में एक्सपर्ट है और अब जब भारत के विदेश मंत्री ने साफ तौर पर उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद में विशेषज्ञ बता दिया है तो उसे इस पर मिर्ची लग रही है।
यह साफ दिखता है कि अब भारत ने ठान लिया है कि किसी भी प्रकार के पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा , दुष्प्रचार को सफल नहीं होने दिया जाएगा और उसे अंतरराष्ट्रीय फोरमों पर हर हाल में एक्सपोज़ किया जाएगा।