अन्तर्राष्ट्रीय

सोमालिया में अल-शदाब के हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत

मोगादिशु. सोमालिया (Somalia) के हिरन क्षेत्र में स्थानीय सरकार के मुख्यालय को निशाना बनाकर चरमपंथी लड़ाकों द्वारा किये गये दो धमाकों (Blasts) में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों एवं चश्मदीदों ने यह जानकारी दी। सोमालिया के चरमपंथी संगठन अल शदाब (Al-Shadab) ने देश की राजधानी के उत्तर में करीब 300 किलोमीटर दूर बेलेद्वेने में हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

इस हमले में बाल-बाल बचे हिरन क्षेत्र के गवर्नर अली जायते ओस्मान ने बताया कि सोमवार को इस हमले में जिन लोगों की मौत हुई, उनमें हीरशाबेले प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री और हिरन के उप गवर्नर (वित्त मामलों के प्रभारी) भी शामिल हैं। गवर्नर ने कहा, “पहला विस्फोट प्रवेश द्वार पर हुआ तथा कुछ ही मिनट बाद एक बड़ा ट्रक तेजी से मुख्यालय भवन की ओर आया और उसमें धमाका हो गया। इन धमाकों में कई लोग मारे गये जो काम के सिलसिले में कार्यालय आये थे।”

उन्होंने कहा, “यह हमला कायरों ने किया है लेकिन इन नृशंस हमलों से उनके (चरमपंथियों के) विरुद्ध जन असंतोष नहीं थमेगा।” विद्रोहियों के विरुद्ध हाल में लोगों में असंतोष बढ़ा है।

Related Articles

Back to top button