उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

UPPSC में खुला पिटारा, 2234 सरकारी पदों पर भर्ती

govt-jobs-in-uppsc-568b8a282770f_exlstयूपी में सरकारी नौकरी का पिटारा खुल गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 2,234 रिक्त पदों को भरने के लिए फॉर्म जारी किए गए हैं।

पदों में लेक्चरर, अस‌‌िस्टेंट रिसर्च ऑफिसर, प्रोफेसर, अस‌िस्टेंट डायरेक्टर, माइन्स ऑफिसर, चीफ फायर ऑफिसर व अन्य पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।

आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 व 23 वर्ष और अधिकतम आयु 40 व 65 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। आयु सीमा की गणना तिथि 1 जुलाई, 2015 से की जाएगी।
सभी पदों पर उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के सभी चरणों को पूरा करें।
आवेदन शुल्क के तहत सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 105 रुपये, एससी/एसटी वर्ग के आवेदकों को 85 रु‌पये और पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 रुपये का भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक या पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा में ई-चालान के माध्यम से जमा करना होगा। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2016 है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2016 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने या आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइटhttp://uppsc.up.nic.in/पर लॉग ऑन करें।

Related Articles

Back to top button