मनोरंजन
सुशांत सिंह राजपूत ने स्मोकिंग छोड़ी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/sushant-singh-rajput-759-1451910742.jpg)
![sushant-singh-rajput-759-1451910742](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/sushant-singh-rajput-759-1451910742-300x214.jpg)
सुशांत ने ट्विटर पर लिखा,”मैंने सोचा कि तुम मेरी जिगरी व सबसे प्यारी दोस्त हो, लेकिन तुम जो कीमत मांगती हो, वह बहुत भारी है और अब हमारी दोस्ती नहीं चल सकती। धूम्रपान छोड़ दिया है।सुशांत को फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘एम.एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ की रिलीज का इंतजार है। यह दो सितंबर को रिलीज होगी।