अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश: काली मंदिर पर भीड़ पर हमला, कट्टरपंथियों ने की मूर्ति खंडित, 500 मीटर तक मिले टुकड़े

नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां कुछ ज्ञात लोगों ने एक हिंदू मंदिर (Hindu Temple Vandalised) में हमला किया है। इतना ही नहीं उन्होंने मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की और मां काली की मूर्ति भी खंडित कर दी है। गौरतलब है कि, यह घटना बांग्लादेश के दौतिया गांव में हुई बताई जा रही है।

उक्त घटना की जानकारी सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने हमलावरों की धर-पकड़ के लिए एक जरुरी ऑपरेशन भी शुरू किया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, यह मंदिर औपनिवेशिक काल का बताया जा है और अंग्रेजों के शासनकाल से इसमें पूजा-अर्चना होती आ रही है। यह मंदिर बांग्लादेश के झेनाइदाह जिले के दौतिया गांव में स्थित है। हमले की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस को यहां खंडित मूर्ति के टुकड़े भी मिले हैं।

गौरतलब है कि, बीते साल भी देश में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा व झड़पों में कम से कम 6 की मौत हुई थी और सैकड़ों घायल हुए थे। पता हो कि, इस समय बांग्लादेश में करीब 16 करोड़ 90 लाख की आबादी में लगभग 10% हिंदू बसते हैं।

Related Articles

Back to top button