गुजरात: कांग्रेस MLA अनंत पटेल पर जानलेवा हमला, समर्थकों ने की तोड़फोड़, धरने पर विधायक
नई दिल्ली. गुजरात (Gujarat) से आ रही बड़ी खबर के मुताबिक, यहां के नवसारी में वांसदा-चीखली से कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल (Anant Patel) पर बीते शनिवार रात कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया है। इस हमले में विधायक के सिर और आंख के पास चोट भी लगी बतायी जा रही है। इसके साथ ही विधायक की कार भी क्षतिग्रस्त की गई है।
वहीं हमलावर ने उनके ड्राइवर का मोबाइल भी छीन कर ले गए हैं। वहीं हमला किए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहां विरोध प्रदर्शन करते हुए एक दुकान में आग लगा दी और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में भी भयंकर तोड़फोड़ भी की है।
इस घटना के बाद और अपना इलाज करवाने के बाद विधायक अनंत पटेल ने घटनास्थल पर धरना दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी। वहीं उन्होंने कहा कि, “मैं यहां पर अपनी एक महत्वपूर्ण मीटिंग के लिए आ रहा था। तभी जिला पंचायत के प्रमुख और उनके गुंडो ने मुझे गाड़ी से बाहर निकालकर जमकर पीटा, मेरी गाड़ी भी तोड़ दी। इसकेलिए अब हम धरने पर बैठे हैं। जब तक उस जिला पंचायत प्रमुख और उसके गुंडों को पकड़ा नहीं जाता तब तक हम यहां धरने पर बैठे रहेंगे।”