राजनीतिराष्ट्रीय

CM शिंदे गुट ने ‘इलेक्शन कमीशन’ को चुनाव चिन्ह के लिए दिए ये 3 नए ‘विकल्प’, आज हो सकता है आवंटन

नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, CM एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde) ने अब चुनाव आयोग को चुनाव चिन्ह के लिए तीन विकल्प दिए हैं। वे हैं, 1-सूरज, 2-ढाल तलवार, 3-पेड़। ऐसी भी खबर आ रही है कि, चुनाव आयोग आज शाम तक शिंदे गुट को इनमे से कोई चुनाव चिन्ह आवंटित कर सकता है।

दरअसल महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे के गुट की पार्टी का नाम ‘बालासाहेबांची शिवसेना’ होगा। लेकिन आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट द्वारा चुनाव चिह्न को लेकर भेजे गए तीनों सुझावों मान्य नहीं किया था, क्योंकि, शिंदे गुट ने अपने विकल्पों के तौर पर गदा, उगता सूरज और त्रिशूल में से कोई एक चिह्न मांगा था।

जिसे आयोग ने त्रिशूल, गदा को धार्मिक आधार पर अयोग्य करार दिया, वहीं ‘उगता सूरज’ पहले से एक राजनितिक पार्टी को दिया गया है। अब आयोग ने शिंदे गुट को फिर से आज सुबह 10 बजे तक 3 चुनाव चिह्न भेजने को कहा था। जिसके आधार पर आयोग फैसला लेगा।

गौरतलब है कि, भारत के निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने बीते सोमवार को उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray Faction) को ‘जलती हुई मशाल’ का चुनाव चिह्न दिया है। वहीं, ठाकरे गुट की पार्टी का नाम अब ‘शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे’होगा।

Related Articles

Back to top button