जम्मू कश्मीर : इंडियन आर्मी का बहादुर कुत्ता ‘जूम’ (Zoom) आतंकियों (Terrorists) से लड़ने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर चोटों के बावजूद बहादुर सैनिक जूम ने अपना काम जारी रखा, जिसके परिणामस्वरूप दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। बता दें कि जूम को आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें खत्म करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। हर बार की तरह जूम ने इस बार भी बड़ी बहादुरी से अपना काम किया।
वीडियो में आप जूम की बहादुरी देख सकते हैं कि कैसे जूम आतंकवादियों पर हमला कर उसे मार गिराने में सेना की मदद करता है। वीडियो को शेयर कर सेना ने उसके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
इंडियन आर्मी द्वारा ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक इंडियन आर्मी (Indian Army) और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस द्वारा लांच किये गए Jt op में क्षेत्र की घेराबंदी और संपर्क स्थापित किया गया। जिसके बाद गोलाबारी शुरू हुई और इसमें 2 आतंकवादी मारे गए। गोलाबारी में 2 सैनिक और सेना का एक कुत्ता घायल हो गया। सैनिकों को 92 बीएच तक पहुंचाया गया और उनकी हालत स्थिर है। साथ ही उन्होंने बताया की 02xAK राइफल्स और युद्ध जैसे स्टोर बरामद हुए है।’
अधिकारियों के मुताबिक जूम ने आतंकवादियों की पहचान की और ‘ऑपरेशन के दौरान उनपर हमला किया। आतंकियों से भिड़ने के दौरान ‘जूम’ को दो गोलियां लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। अब जूम का श्रीनगर में सेना के पशु चिकित्सक अस्पताल में इलाज चल रहा है।