राष्ट्रीय
यूपी की सियासत में हरफनमौला खिलाड़ी थे मुलायम सिंह
समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक और यूपी के तीन बार के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को इस दुनिया से अलविदा कह दिया. लेकिन उनके जन्म से लेकर निधन तक ऐसी कई घटनक्रम रहे जिनके कारण वह हमेशा याद किये जाएंगे. वह यूपी की सियासत के हरफनमौला खिलाड़ी थे. बीते 55 वर्षों से उत्तर प्रदेश की राजनीति में आए हर मोड़ पर मुलायम सिंह दिखाई दिए, फिर चाहे वो सत्ता में रहे हों या ना रहे हों. मुलायम सिंह को नजदीकी से कवर करने पत्रकारों को पता था कि वह 24 घण्टे चैतन्य रहते थे.वो बड़े बेबाक थे.