अन्तर्राष्ट्रीय
84 मिसाइल से हमले के बाद UN में भड़का यूक्रेन,
मॉस्को की तरफ से ताजा मिसाइल हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा की बुलाई गई आपात बैठक में सोमवार को यूक्रेन ने रूस पर ‘आतंकवादी देश’ होने का आरोप लगाया. रूस की तरफ से यूक्रेन के चार हिस्से को तोड़कर उस पर कब्जे के बाद यूएन की यह बैठक बुलाई गई थी. लेकिन, पूरी बैठक के दौरान कीव पर मॉस्को की तरफ से किए जा रहे लगातार हमले और बमबारी का मुद्दा छाया रहा. अपने शुरुआती संबोधन में यूएन में यूक्रेन के राजदूत ने कड़े शब्दों में रूस की आलोचना करते हुए कहा- रूस ने फिर से यह साबित कर दिया है कि वे वह एक आतंकवादी देश हैं और उसे रोकने के लिए संभावित कड़े कदम उठाए जाने चाहिए.