व्यापार

टीसीएस को दूसरी तिमाही में 10,431 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी (Country’s largest software services exporter) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) (Tata Consultancy Services (TCS)) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। टीसीएस को 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में मुनाफा (profit in the second quarter) सालाना आधार पर 8.4 फीसदी बढ़कर 10,431 करोड़ रुपये रहा है, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 9,624 करोड़ रुपये रहा था।

टाटा समूह की कंपनी टीसीएस ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में सालाना आधार पर मुनाफा 8.4 फीसदी बढ़कर 10,431 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी की सेवाओं से कुल आय 18 फीसदी बढ़कर 54,309 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की आय एक साल पहले 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 46,867 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, टीसीएस का परिचालन मार्जिन 1.24 फीसदी कम होकर 24 फीसदी रहा।

कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान शुद्ध रूप से 9,840 कर्मचारियों को नौकरी दी गई है। इसके साथ ही उसके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 6.16 लाख हो गई है। इस मामले में वह इस क्षेत्र में सबसे बड़ी नियोक्ता हो गई है। टीसीएस का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 1.84 फीसदी बढ़कर 3,121.50 रुपये पर बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button